Monday, May 23, 2011

adibasi mulwasi


तीनो ध्रुबों की वर्षो से चली आ रही क़ानूनी लड़ाई का अन्त क्या निकट भविष्य में संभव है ? सायद हाँ ? कैसे ?
यदि ये साबित कर दी जाए की दरअसल तीनो का हकु है ही नहीं !हकु तो तीसरे का है !
यदि आप कहे तो हम साबित कर सकते है !
वर्षो से बाबरी मस्जिद थी वहाँ ये सच है,पर जमीन किनकी थी ये विवाद है !मान लिया जाए रजा दशरथ की जमीन थी !पर रजा दशरथ तो ...आर्य थे उनके पूर्वज भारत देश में बहार से आए थे उन्होंने इस देश का नाम आर्यावर्त दिया था !ये जमीन तो यहाँ के आदिबासी एवं अनार्यो की थी ! जो इस देश के मूल निवासी है !ये बात तो न्यायालय ने भी माना है की मूल निवासी तो देश के आदिबासी ही है और डी.ए.ने टेस्ट से भी ये बातें सामने आई की आर्य विदेसी हैं,जो भारत में बहार से आए है ! 2500 वर्ष पहले की हम हकु जाता सकते है तो ५००० वर्ष की क्यों नहीं ?

No comments:

Post a Comment